गुरुवार, 29 जनवरी 2009

अख़बारों में भी छाया युवा ब्लॉग

युवा सरोकारों को समर्पित ''युवा'' ब्लॉग की चर्चा अब प्रिंट-मीडिया में भी होने लगी है। जागरण समूह द्वारा प्रकाशित दैनिक पत्र "आई-नेक्स्ट" ने आज २९ जनवरी, २००९ के अंक में ''युवा'' ब्लॉग पर आकांक्षा जी द्वारा प्रस्तुत ८ साल के बालक अमन रहमान की अद्भुत प्रतिभा को स्थान दिया है। इसके लिए हम आई-नेक्स्ट अख़बार और आकांक्षा जी का आभार व्यक्त करते हैं। यदि इसी प्रकार आप सभी शुभचिंतकों का प्यार और सहयोग मिलता रहेगा, तो निश्चितत: ''युवा'' ब्लॉग प्रगति-पथ पर अग्रसर होगा !!!

13 टिप्‍पणियां:

  1. कम समय में अच्छी उपलब्धि..बधाई हो.

    जवाब देंहटाएं
  2. ...लगे रहो गुरु. अच्छा कार्य करोगे तो चर्चा होगी ही !!

    जवाब देंहटाएं
  3. युवा ब्लॉग से मैं भी जुडी हूँ. इस उपलब्धि पर अभिभूत हूँ. आकांक्षा जी को ढेरों बधाई. पता नहीं उनकी कलम में क्या जादू है, जो अख़बार वालों की निगाह पकड़ लेती है.

    जवाब देंहटाएं
  4. बेनामी29 जनवरी, 2009

    आकांक्षा जी इतना सारगर्भित लिखती हैं, फिर चर्चा क्यों ना हो.

    जवाब देंहटाएं
  5. अजी मुबारक हो! हमने भी सुबह-सुबह आई-नेक्स्ट अख़बार में इसे देखा. आकांक्षा जी की बात ही अलग है.

    जवाब देंहटाएं
  6. युवा चिट्ठे की चर्चा अख़बारों में हो रही है, बढ़िया है. आपने तेवर यूँ ही बरकरार रखें.

    जवाब देंहटाएं
  7. आप सभी शुभ चिंतकों, युवा ब्लॉग एवं आई-नेक्स्ट अख़बार का इस प्रोत्साहन के लिए आभार !!

    जवाब देंहटाएं
  8. लीक से हटकर किये गए कार्य हमेशा सुर्खियाँ पाते हैं. युवा ब्लॉग को शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  9. गाँधी जी की पुण्य-तिथि पर मेरी कविता "हे राम" का "शब्द सृजन की ओर" पर अवलोकन करें !आपके दो शब्द मुझे शक्ति देंगे !!!

    जवाब देंहटाएं