मंगलवार, 10 अगस्त 2010

कृष्ण कुमार यादव जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई

कृष्ण कुमार यादव सर को उनके जन्मदिन 10 अगस्त पर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें. आप एक अच्छे प्रशासक और साहित्यकार के साथ-साथ अच्छे व्यक्ति भी हैं, आपका सान्निध्य हम सब को प्राप्त है. आपके सान्निध्य में हम लोगों को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है. आपके जन्मदिन पर आपके सुखी, समृद्ध एवं यशस्वी जीवन की कामना करते हैं.

19 टिप्‍पणियां:

  1. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें. सदैव खुश रहें...

    जवाब देंहटाएं
  2. साहित्यकार, ब्लागर, प्रशासक के.के. यादव जी को जन्मदिन पर अशेष शुभकामनायें. के.के.यादव जी ने जिस तरह प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच हिंदी साहित्य को समृध्द किया है, वह अनुकरणीय है...ढेरों बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  3. साहित्यकार, ब्लागर, प्रशासक के.के. यादव जी को जन्मदिन पर अशेष शुभकामनायें. के.के.यादव जी ने जिस तरह प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच हिंदी साहित्य को समृध्द किया है, वह अनुकरणीय है...ढेरों बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  4. सुहृदय, मिलनसार और साहित्य प्रेमी
    सबसे अन्तर्मन से वह जुड़ जाते हैं
    एक बार जब बने निकटता आपसे
    सब जन के.के. जी के सादर गुण गाते हैं !!

    ....कृष्ण कुमार यादव जी को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  5. जानकर आश्चर्य भी हुआ और प्रसन्नता भी कि कोई व्यक्ति सरकारी सेवा के बीच इतनी तन्मयता से साहित्य सेवा में जुटा हुआ है.हमारी शुभकामनायें सदैव आपके साथ हैं.

    जवाब देंहटाएं
  6. Happy Birthday to KK Ji.
    many many happy returns of the day
    Aise likhate rahiye & aage badate rahiye.

    जवाब देंहटाएं
  7. के.के. सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें. आपके चरण शिखर की ओर नित अग्रसर हों.

    जवाब देंहटाएं
  8. तुम जियो हजारों साल !
    साल के दिन हों पचास हजार !!

    ************************

    जन्म-दिवस पर कृष्ण कुमार यादव जी को ढेरों मुबारकवाद. गतिविधियां अनवरत चलती रहें , इसके लिये भी हार्दिक शुभकामनाएँ .

    जवाब देंहटाएं
  9. आप जिओ हज़ारों साल,
    साल के दिन हों पचास हज़ार
    ये दिन आये बारम्बार,
    आये आपके जीवन में बहार !

    सक्रिय ब्लागर और हिन्दी साहित्य के चमकते सितारे कृष्ण कुमार यादव जी को जन्म-दिवस की ढेरों बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  10. आरज़ू चाँद सी निखर जाए, ज़िंदगी रौशनी से भर जाए।
    बारिशें हों वहाँ पे खुशियों की, जिस तरफ आपकी नज़र जाए।

    के.के. यादव जी, जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो! आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  11. जन्म-दिन की शुभकामनाओं के लिए आभार. आप सभी के स्नेह से अभिभूत हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  12. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. जिन्दगी का हर लम्हा हसीन और खुशनुमा हों .यही दुआएं है हमारी .

    जवाब देंहटाएं
  13. कृष्ण कुमार जी जैसा व्यक्तित्व प्रशासन व साहित्य में निहित गुणों की खान है. आपके जन्मदिन पर हार्दिक अभिनन्दन.

    सादर,

    भंवर सिंह यादव
    संपादक- ''यादव साम्राज्य'',
    कानपुर.

    जवाब देंहटाएं
  14. हम कृष्णकुमार जी के स्वस्थ, दीर्घायु, समृद्ध एवं यशस्वी जीवन की कामना करते हैं और जन्म-दिन की ढेरों शुभकामनायें देते हैं !!

    जवाब देंहटाएं
  15. मेरे पापा सबसे प्यारे. पापा को बर्थ-डे पर ढेर सारा प्यार, हग और किस.

    जवाब देंहटाएं
  16. श्री के.के. यादव सर की रचनाएँ अक्सर पत्र-पत्रिकाओं और अंतर्जाल पर पढता रहता हूँ, आप एक विद्वान और यशस्वी रचनाकार है. प्रभु आपको ऊंचाई दे. जन्म दिन की कोटिश: शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  17. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं