गुरुवार, 21 अप्रैल 2011

सम्मान

अम्बेडकरवादियों का सम्मान



मैं 19 अप्रैल 2011 को लखनऊ में था। 18 अप्रैल को मुगलसरा से श्रमजीवी से लखनऊ पंहुचा। रात्रि विश्राम के बाद चारबाग के रवीन्द्रालय सभागार में 12 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ हवालदार सिंह जी के साथ पहुंचा। अवसर था अम्बेडकर रत्न अवार्ड 2011 सम्मान समारोह का। रामदास आठवले ने उत्तर प्रदेश के 120 अम्बेडकरवादियों को सम्मानित किया। मुख्य रूप से अज़ीज़ इलाहाबादी, डॉ हवालदार सिंह, डॉ झूरी राम, डॉ जयराम सिंह, श्री राम शिव मूर्ति यादव, राम नगीना यादव सहित 120 लोगों को सम्मानित किया गया।


4 टिप्‍पणियां:

  1. राम शिव मूर्ति यादव जी तथा अन्य सभी को बहुत-बहुत मुबारकबाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. सराहनीय कार्य।
    सम्माननीयो! को बधाई।
    ===========================

    "डंडा" संत स्वभाव की, यही मुख्य पहचान।
    दीप जला कर ज्ञान का, करते जन कल्याण॥

    ===========================
    सद्भावी -डॉ० डंडा लखनवी

    जवाब देंहटाएं