शुक्रवार, 2 जनवरी 2009

आया नव वर्ष आया !!

आया नव वर्ष ,आया आपके द्वार
दे रहा है ये दस्तक , बार बार !

बीते बरस की बातों को , दे बिसार
लेकर आया है ये , खुशियाँ और प्यार !
खुले बाहों से स्वागत कर ,इसका यार
और मान ,अपने ईश्वर का आभार !

आओ , कुछ नया संकल्प करें यार
मिटायें ,आपसी बैर ,भेदभाव ,यार !
लोगो में बाटें ,दोस्ती का उपहार
और दिलो में भरे , बस प्यार ही प्यार !

अपने घर, समाज, और देश से करें प्यार
हम सब एक है , ये दुनिया को बता दे यार !
कोई नया हूनर ,आओ सीखें यार
जमाने को बता दे , हम क्या है यार !


आप सबको, है विजय का प्यारा सा नमस्कार
नव वर्ष मंगलमय हो ,यही है मेरी कामना यार !

आया नव वर्ष, आया आपके द्वार
दे रहा है ये दस्तक, बार बार !

विजय कुमार

10 टिप्‍पणियां:

  1. Nice Poem on new year.
    नव वर्ष-२००९ की आपको भी शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  2. आया नव वर्ष ,आया आपके द्वार
    दे रहा है ये दस्तक , बार बार !
    नया साल...नया जोश...नई सोच...नई उमंग...नए सपने...आइये इसी सदभावना से नए साल का स्वागत करें !!! नव वर्ष-२००९ की ढेरों मुबारकवाद !!!

    जवाब देंहटाएं
  3. बीते बरस की बातों को , दे बिसार
    लेकर आया है ये , खुशियाँ और प्यार !
    खुले बाहों से स्वागत कर ,इसका यार
    और मान ,अपने ईश्वर का आभार !
    ........happy new year.

    जवाब देंहटाएं
  4. New Day !
    New Morning !
    New hopes !
    New plans !
    New efforts !
    New success &
    New feelings....Wishing u very-very Happy New Year-2009 !!

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छा लिख रहें हैं आप..नियमित लिखना बरकरार रखें.

    जवाब देंहटाएं
  6. नूतन वर्ष की शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  7. नए साल के आगाज में सुन्दर लिखा है. ढेरों शुभकामनायें और आशीष.

    जवाब देंहटाएं
  8. साल नया है....हाल नया हो
    जज्बों में बवाल नया हो...
    रिश्ते रहें पुराने जैसे...
    लेकिन मेरा ख्याल नया हो..
    आपका और आपके परिवार का नया वर्ष मंगलमय हो...

    जवाब देंहटाएं
  9. बेनामी04 जनवरी, 2009

    A happy New Year! Grant that I
    May bring no tear to any eye
    When this New Year in time shall end
    Let it be said I've played the friend,
    Have lived and loved and labored here,
    And made of it a happy year.
    - Edgar Guest

    जवाब देंहटाएं