फ़ॉलोअर

गुरुवार, 8 जुलाई 2010

गणतंत्र दिवस पर बहादुरी पुरस्कार के लिए बच्चों से आवेदन आमंत्रित

भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा हर वर्ष बच्चों को उनकी बहादुरी के अनुकरणीय कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाता है। ये पुरस्कार भारत के प्रधानमंत्री द्वारा गणतंत्र दिवस से ठीक पहले भेंट किया जाता है। पुरस्कार प्राप्त बच्चे राजधानी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेते हैं।

उम्मीदवारों के चयन के लिए मुख्य मानदंडों में जीवन के खतरों से मुकाबला करते हुए घायल होना, सामाजिक बुराई अथवा अपराध के खिलाफ बहादुरी तथा साहसिकता, बाल्यकाल में जोखिमपूर्ण कार्य आदि को ध्यान में रखा जाएगा। आवेदन की सिफारिश से पहले प्रत्येक मामले की मौके पर जाँच अनिवार्य होगी। प्रत्येक आवेदन के साथ मामले की जांच रिपोर्ट भी होनी चाहिए। सभी संबंधों में पूर्ण सिफारिश के साथ आवेदन 30 सितम्बर, 2010 तक भारतीय बाल कल्याण परिषद, 4 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली- 110002 पर पहँचना अनिवार्य है।

आकांक्षा यादव

4 टिप्‍पणियां:

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

बहादुर लोग मुझे तो बहुत अच्छे लगते हैं.

Unknown ने कहा…

अच्छी जानकारी दी आपने...आभार.

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World ने कहा…

आकांक्षा जी, आपकी इस जानकारी से लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा. लोग समझ ही नहीं पाते हैं की आवेदन किसे और कब करना है..

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World ने कहा…

आकांक्षा जी, आपकी इस जानकारी से लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा. लोग समझ ही नहीं पाते हैं की आवेदन किसे और कब करना है..