फ़ॉलोअर

मंगलवार, 24 अगस्त 2010

रक्षाबंधन-पर्व की शुभकामनायें



रक्षाबंधन पर्व बहन की, समाज की, राष्ट्र की रक्षा हेतु बंधन से जुड़ने का प्रतीक त्यौहार है. यह धार्मिक स्वाध्याय के प्रचार का, विद्या विस्तार का पर्व भी है इस दिन यज्ञोपवीत बदला जाता है और द्विजत्व को धारण किया जाता है, वेद मंत्रों से मंत्रित किया जाता है. नारी जाति पर कोई कष्ट न आए, इसके लिये संकल्पित होने, संस्कृति की शालीनता को बचाए रखने हेतु संकल्पबद्ध होने का भी यह अनूठा पर्व है. इस पर्व को इसकी मूल भावना के साथ मनाएं... !! रक्षाबंधन-पर्व की शुभकामनायें !!

3 टिप्‍पणियां:

Bhanwar Singh ने कहा…

रक्षाबंधन पर्व पर सारगर्भित पोस्ट...खूबसूरत चित्र....बधाइयाँ.

KK Yadav ने कहा…

राखी का त्यौहार अनोखा
भाई-बहन का प्यार अनोखा
...रक्षाबंधन के त्यौहार पर आप सभी को बधाई और शुभकामनायें.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

रक्षाबंधन तो कित्ता प्यारा त्यौहार है...ढेर सारी बधाइयाँ. फोटो भी न्यारे-न्यारे.
______________________
"पाखी की दुनिया' में 'मैंने भी नारियल का फल पेड़ से तोडा ...'