फ़ॉलोअर

बुधवार, 1 सितंबर 2010

अब टचस्क्रीन 3डी टीवी ...

जापान के शोधकर्ताओं ने दुनिया का पहला टचस्क्रीन 3डी टीवी बनाने का दावा किया है। इस टीवी में अव्वल तो तस्वीरें एकदम जीवंत होंगी, साथ ही दर्शक इन्हें छूकर इनके होने का अहसास कर सकेंगे।नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड इंडस्ट्रियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में वरिष्ठ वैज्ञानिक नोरियो नाकामुरा ने बताया केक की तस्वीर को छूने पर आपको इसके चिपचिपेपन का अहसास होगा। वेबसाइट फायसोर्ग के अनुसार, ऐसे टीवी के व्यावसायिक उत्पादन की फिलहाल योजना नहीं है। इसे साइंस के क्षेत्र में उपयोग किया जाएगा, जहां सर्जन ऑपरेशन से पहले प्रक्रिया का इसके जरिए अभ्यास कर सकेंगे।

3 टिप्‍पणियां:

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

ये तो बढ़िया रहा...अब तो खूब मजा आयेगा.
________________________
'पाखी की दुनिया' में आज आज माख्नन चोर श्री कृष्ण आयेंगें...

Unknown ने कहा…

विज्ञानं की प्रगति...दिलचस्प.

Unknown ने कहा…

विज्ञानं की प्रगति...दिलचस्प.