फ़ॉलोअर

मंगलवार, 26 अप्रैल 2011

चेतना

नई चेतना


नई चेतना, नई आस है

नव बेला की सांझ नई

लोग खड़े हैं राष्ट्र सृजन को

कलुषित मानव हुए विकल

भांति-भांति के तर्क हैं गढ़ते

कहते इससे क्या हो सकता

मंजिल की है बातें करते

चलने पर बेचैनी

बेखौफ जवानी की अंगड़ाई

परिवर्तन का मार्ग प्रसस्त हुआ

प्रथम कदम है शुरूवात

नव उषा की मादकता है

इसकी सुगन्ध में नव जीवन की।

जागी है उम्मीद नई।।


अन्ना हजारे के आन्दिलन को समर्पित और उन लोगों को जिन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने की ठानी।

एम. अफसर खान सागर

4 टिप्‍पणियां:

S R Bharti ने कहा…

बहुत सुन्दर सन्देश...बधाई.

S R Bharti ने कहा…

बहुत सुन्दर सन्देश...बधाई.

Anamikaghatak ने कहा…

badhiya

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

यह उम्मीद बनी रहे।