यह सुनने में अजीब सा लग सकता है पर टाइम्स स्क्वायर एलाइंस द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार अमेरिका में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर अपने पार्टनर के बजाय ज्यादातर लोग कुत्तों को चूमते है...है ना वफादारी का बढ़िया इनाम! वैसे भी जानवरो में कुत्ते सबसे ज्यादा वफादार माने जाते हैं। यही वजह है कि आदमी के सबसे ज्यादा करीब भी वही होते हैं। ऐसे में उनकी वफादारी और नजदीकी का फायदा मिलना स्वाभाविक है। इस पोल के खुलासे में एक अन्य रोचक बात सामने आई है कि पिछले चार वर्षों के परिणामों में कोई बदलाव नहीं आया है।
.........शुक्र है अपने देश भारत में अभी भी मानवीय संवेदनाओं और पति-पत्नी के रिश्तों की गर्माहट बरकरार है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
11 टिप्पणियां:
पाश्चात्य संस्कृति का रोना इसीलिए रोया जाता है. ठीक कहा आपने कि-''शुक्र है अपने देश भारत में अभी भी मानवीय संवेदनाओं और पति-पत्नी के रिश्तों की गर्माहट बरकरार है।''
यह तो अजूबा हो गया भाई. चलिए हम तो भारत में हैं, चिंता की कोई बात नहीं.
इसे पढ़कर समझ में नहीं आ रहा है कि क्या टिप्पणी दूँ. अमेरिका में छाई महामंदी और आपका यह लेख इतना तो जरुर दर्शाते हैं कि हवा-हवाई बातों से एक लम्बे समय तक शाश्वतता नहीं आ सकती.
इस पोल के खुलासे में एक अन्य रोचक बात सामने आई है कि पिछले चार वर्षों के परिणामों में कोई बदलाव नहीं आया है।...badi majedar bat batayi apne, dhanyvad.
यह नए साल का कैसा आगाज़ ?
shukra hai !
achha likha hai aapne
...क्यों यार ! अमेरिका की नाक क्यों कटवा रहे हो. अभी तो बुश को जूते पड़े भी बहुत दिन नहीं हुए.
Adbhut...
अमेरिका में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर अपने पार्टनर के बजाय ज्यादातर लोग कुत्तों को चूमते है...है ना वफादारी का बढ़िया इनाम! वैसे भी जानवरो में कुत्ते सबसे ज्यादा वफादार माने जाते हैं। ;;;;;इसे अमेरिका का बड़प्पन मानें या कुत्तों का.
Padhkar maja aa gaya.
Happy new year.
एक टिप्पणी भेजें