फ़ॉलोअर

सोमवार, 3 जनवरी 2011

रेत : प्रकाश यादव "निर्भीक"

रेत का ढेर है
यह जिन्दगी
जिसमें अनगिनत
सपनों के घरौंदें
रेत से, रेत पर
बनते और ढहते हैं
पलभर में
हकीकत की दुनियां से
बेहद परे
अपनी कल्पना लोक में
सपने सारे
सच ही तो लगते हैं
इस छोटी सी
समय सीमा के भीतर
सच्चाई के सामने आने तक
इन नाजुक सपनों को
क्या पता कि
रेत कभी भी अपना
साकार रुप धारण नहीं करता
बल्कि जितनी ही जतन से
रखों उन्हें समेटकर
मुट्ठी में
वह उतनी ही तेजी से
फिसलता चला जाता है
मुट्ठी से
और कर जाता है खाली
मुट्ठी को
एक बार फिर
टुटे हुए
सपनों के साथ...

प्रकाश यादव "निर्भीक"
अधिकारी, बैंक ऑफ बड़ौदा, तिलहर शाखा,
जिला शाहजहाँपुर, उ0प्र0 मो. 09935734733
E-mail:nirbhik_prakash@yahoo.co.in

4 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सुन्दर कविता, समय रेत की तरह बह जाता है।

Nirmesh ने कहा…

achcha bhaw par jeevan ke prati sakaratmak hone chahiye

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

प्रकाश अंकल ने तो बहुत अच्छी कविता लिखी है..बधाई.
______________


'पाखी की दुनिया' में 'जाड़ा भागे अंडमान' से...

KK Yadav ने कहा…

खूबसूरत अभिव्यक्ति..बधाई.